Keyword कैसे Search करे? Keyword Research
अगर आपको नही पता की Keyword कैसे Search करे या Keyword research कैसे करे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढियेगा क्युकी में आपको पुरि डिटेल दूंगा. कीवर्ड research से रिलेटेड आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जायेगी जो की आपको blogging में हेल्प करेगी. So, हेल्लो गाइस में हूँ शिवम् और स्वागत है आप Hindi Blogger Buzz वेबसाइट के एक और लेटेस्ट आर्टिकल में.
आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड search करना बहोत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप एक successful ब्लॉगर बनना चाहते हों तो. कीवर्ड search ON-PAGE SEO का ही एक हिस्सा है. कीवर्ड research करके आपको पता लगता है की आपके main कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है और हर महीने कितने लोग उस कीवर्ड को सर्च इंजन में सर्च करते है. कम्पटीशन बहोत ज्यादा जरूरी है अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट न्यू है तो आपको low कम्पटीशन कीवर्ड पर ही काम करना चाहिए. और भी बहोत बातें है जो में आपसे आगे आर्टिकल में discuss करूंगा.
तो Keyword Research कैसे करे जानने के लिए यह पोस्ट पुरि पढ़िए और अपने Blog या वेबसाइट की रैंकिंग इनक्रीस करिए.
Keyword कैसे Search करे? Keyword Research
![]() |
| Keyword Kaise Search Kare |
कीवर्ड search करने के बहोत से तरीके है जिसमे से कुछ फ्री भी है और कुछ paid मेथड है. में आपको दोनों ही methods के बारे में बताऊंगा. सबसे पहले चलिए जान लेते है की कीवर्ड क्या होता है और कीवर्ड search करना क्यों जरूरी है.
Keyword क्या है
आप google या किसी भी सर्च इंजन में जो भी लिखकर सर्च करते हो उस लिखे हुए सवाल को ही keyword कहा जाता है. मानलो आपने सर्च किया "Keyword Rsearch" तो ये एक keyword हो गया. और भी बहोत कुछ सर्च इंजन में सर्च किया जाता है और उसी लिखे हुए सवाल को हम Keyword कहते है.
Keyword Research करना क्यों जरुरी है
कीवर्ड सर्च करके ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना इसीलिए जरुरी है क्युकी एक तो इससे आपके पोस्ट के searches बढ़ेंगे. आप कीवर्ड research करोगे आपको आपके main कीवर्ड से रिलेटेड और कीवर्ड मिलेंगे आप उन्हें भी पोस्ट में रखोगे तो जब भी कोई उन दुसरे keywords को google या दुसरे सर्च इंजन में लिखकर सर्च करेगा तो आपके पेज को भी crawl किया जाएगा क्युकी आपकी पोस्ट में भी वो कीवर्ड मिलेगा जिससे सर्च रिजल्ट में आपकी पोस्ट भी होगी.
और कीवर्ड research करने से आपको कीवर्ड का Volume, Competition, CPC (Cost Per Click), Related Keywords का भी पता चलेगा. Volume यानी की कितने लोग उस कीवर्ड को सर्च करते है मंथली. Competition यानी की कितने लोगो ने पहले से ही उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिख रखा है उसकी difficulty अगर आपका न्यू ब्लॉग है तो कम कम्पटीशन वाले keyword को ही चुनना चाहिए. CPC (Cost Per Click) यानी की अगर कोई उस कीवर्ड पर लिखे आर्टिकल में जो ads है उन पर क्लिक करता है तो उस एक क्लिक के आपको कितने पैसे मिलेंगे. Related Keywords मतलब आपके main keyword से मिलते जुलते कीवर्ड.
Free में Keyword Research कैसे करे
अब जो में आपको मेथड बताऊंगा कीवर्ड research का वो बिलकुल फ्री है. वेसे तो बहोत सी वेबसाइट आपको फ्री कीवर्ड research की सर्विस प्रोविडे करवाती है लेकिन में आपको बेस्ट कीवर्ड research tools के बारे में बताऊंगा. फ्री कीवर्ड research करने के लिए ये ही टूल बेस्ट है और भी कई tools है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हो. पर में आपको suggest करूंगा की आप Ubersuggest कीवर्ड research टूल का ही इस्तेमाल करे.
Ubersuggest
![]() |
| Keyword Research Kaise Kare |
Ubersuggest कीवर्ड search के लिए बेस्ट फ्री टूल है. ये टूल फेमस ब्लॉगर नील पटेल का है. ये कीवर्ड search टूल में इस्तेमाल करता हूँ. आप में से बहोत सारे लोग भी Ubersuggest टूल का इस्तेमाल करते ही होगे. जिन्हें Ubersuggest के बारे में नही पता उनको इस कीवर्ड research टूल के बारे में मैं बता देता हूँ. बस आपको अपना कीवर्ड इंटर करना है जैसे की आप ऊपर इमेज में देख सकते हो उसके बाद आपके सामने उस कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है कितना उसका CPC (Cost Per Click) है और आपके कीवर्ड से मिलते जुलते और कोन से कीवर्ड है मतलब सब कुछ जो की आपका जानना जरुरी है कीवर्ड से रिलेटेड आपको वो इनफार्मेशन वहा मिल जायेगी.
Paid Keyword Research
अब ऑनलाइन paid कीवर्ड search टूल भी बहोत सारे है लेकिन जो सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है और सबसे अच्छा टूल है उसके बारे में आपको मैं बताऊंगा में उसे भी इस्तेमाल करता हूँ. अब आपके मन एक सवाल जरुर होगा की जब फ्री में कीवर्ड search करी जा सकती है तो हम paid टूल का क्यों इस्तेमाल करे. आपके ये doubt में आगे क्लियर कर दूंगा लेकिन उससे पहले हम अपने paid कीवर्ड research टूल के बारे में जान लेते है.
Ahref
Ahref बहोत ही बढ़िया और accurate कीवर्ड research टूल है. इसमें आपको बहोत से एडवांस चीज़े मिल जायेंगी. कीवर्ड research करने के लिए Ahref से बढ़िया टूल और कोई नही हो सकता है. हां भले ही paid है लेकिन काम का भी है. इसमें भी आपको कम्पटीशन, CPC, Monthly Searches, Related Keywords etc. सभी चीज़े मिल जायेंगी. Ahref टूल का खरीदने के बाद आपको सिर्फ कीवर्ड research ही नही और भी बहोत कुछ चीज़े मिल जायेंगी.
आप अपनी वेबसाइट का DA PA और आप अपनी competitor वेबसाइट की डिटेल भी निकाल सकते है की वो website or Blog कोंसे कीवर्ड पर रैंक कर रही है और उसपर कितना organic traffic है. कीवर्ड से रिलेटेड बहोत facility आपको Ahref टूल पर मिल जायेगी.
Free Keyword Research VS Paid Keyword Research
मेने आपको कीवर्ड research करने के दोनों मेथड के बारे बताया की फ्री में कीवर्ड research कैसे करे और पैसो में. तो अब आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की फ्री और paid दोनों में क्या अंतर है. और हमें फ्री में कीवर्ड research करनी चाहिए या फ्री paid सेलेक्ट करनी चाहिए.
सिंपल सी बात है जो paid है वो ही ज्यादा अच्छा और बेहतर होगा. आप महंगा सामान क्यों खरीदते हो क्युकी आपको पता है की महंगे सामान में सस्ते वाले से कुछ खास तो होगा ही. एसा नही है की Ubersuggest या दुसरे फ्री कीवर्ड सर्च टूल बिलकुल ही गलत है. लेकिन जो paid कीवर्ड research टूल है वो ज्यादा accurate है बजाये फ्री कीवर्ड सर्च टूल के.
और दूसरी बात की paid टूल में आपको ज्यादा facility भी मिलती है जैसे आप अपनी वेबसाइट या अपने competitor की वेबसाइट के keyword देख सकते हो और भी बहोत साड़ी चीज़े जो की फ्री कीवर्ड research टूल में आपको नही मिलेंगी. तो में तो यही कहूँगा की अगर आपका बजट है तो आप Ahref अकाउंट जरुर खरीदिये. अगर आप officially खरीदोगे तो आपको महंगा पड़ेगा यानी की सीधा इनकी वेबसाइट से लेकिन अगर आप जैसे ToolZap वेबसाइट से Ahref अकाउंट खरीदोगे तो आप 300 से 400 रूपए का एक महीने के लिए मिल जाएगा.
निचे विडियो में BM Tech Tips youtube चैनल के द्वारा बताया गया है की फ्री और paid कीवर्ड research टूल में क्या अंतर है.
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको Technology या फिर Blogging से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताना और आप चाहे तो मुझे कुछ suggestion भी दे सकते हो की में कैसे इस वेबसाइट को और improve कर सकता हूँ. आज के लिए इतना ही फिर नेक्स्ट आर्टिकल भी interesting टॉपिक पर ही होगा फिर मिलेंगे तब तक लिए.
जय हिन्द, वन्दे मातरम.
सिंपल सी बात है जो paid है वो ही ज्यादा अच्छा और बेहतर होगा. आप महंगा सामान क्यों खरीदते हो क्युकी आपको पता है की महंगे सामान में सस्ते वाले से कुछ खास तो होगा ही. एसा नही है की Ubersuggest या दुसरे फ्री कीवर्ड सर्च टूल बिलकुल ही गलत है. लेकिन जो paid कीवर्ड research टूल है वो ज्यादा accurate है बजाये फ्री कीवर्ड सर्च टूल के.
और दूसरी बात की paid टूल में आपको ज्यादा facility भी मिलती है जैसे आप अपनी वेबसाइट या अपने competitor की वेबसाइट के keyword देख सकते हो और भी बहोत साड़ी चीज़े जो की फ्री कीवर्ड research टूल में आपको नही मिलेंगी. तो में तो यही कहूँगा की अगर आपका बजट है तो आप Ahref अकाउंट जरुर खरीदिये. अगर आप officially खरीदोगे तो आपको महंगा पड़ेगा यानी की सीधा इनकी वेबसाइट से लेकिन अगर आप जैसे ToolZap वेबसाइट से Ahref अकाउंट खरीदोगे तो आप 300 से 400 रूपए का एक महीने के लिए मिल जाएगा.
निचे विडियो में BM Tech Tips youtube चैनल के द्वारा बताया गया है की फ्री और paid कीवर्ड research टूल में क्या अंतर है.
Conclusion
तो में आशा करता हूँ की आपको समझ में आया होगा की Keyword Kaise Search Kare. और keyword research के बारे में सब कुछ आपको पता चल गया होगा. अगर आप नये ब्लॉगर है तो आप फ्री कीवर्ड research टूल का इस्तेमाल कर सकते हो भले ही accurate न हो लेकिन एक लग भग वैल्यू आपको उस कीवर्ड की पता चल ही जाती है. में भी पहले फ्री टूल का ही इस्तेमाल करता था लेकिन जब मुझे लगा की Ahref अकाउंट बी कर ही लेना चाहिए फिर मेने ले लिया.तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको Technology या फिर Blogging से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताना और आप चाहे तो मुझे कुछ suggestion भी दे सकते हो की में कैसे इस वेबसाइट को और improve कर सकता हूँ. आज के लिए इतना ही फिर नेक्स्ट आर्टिकल भी interesting टॉपिक पर ही होगा फिर मिलेंगे तब तक लिए.
जय हिन्द, वन्दे मातरम.



Sir can you check my blog?
ReplyDeletehttps://toplearnt.blogspot.com
Is it applicable for adsense or not? Because it was disapproved for 5 times.
1. Under construction. But I solved it.
2. Content policy. This error is still present in my blog and it is not approved.
Sabse pehle to aap kuch aur post publish karo kyuki aapne 2 mahine se koi post publish nhi kari aur dusri baat ki privacy policy page ko privacy policy generator tool ki madat se bnakar abhi vaali ko usse replace kar do. Aur apni site par eik Favicon bhi lagao jo ki layout section me jaakar lagega blogger me. Aur fir se Adsense ke liye apply karo.
Deletehello sir mene 1 naya blog banaya hai thegreatinfo ke nam par. aap bataona kaisa hai
ReplyDeleteBro badhiya site create kari hai aapne. Thodi aur category bnao aur article likhte rho.
DeleteIt’s amazing in support of me to truly have a web site that is valuable meant for my knowledge.
ReplyDeleteThese individuals seo company paid for the focus to me as well as labored inside of my investing finances. I came across every one of them and chose to give them a possibility. I'd no clued all of the firms I was previously transferring upon https://www.dannycutts.com/wordpress-seo-tips-and-tricks/. It's astounding--I'm even so obtaining personally! Trust me to hire this method, those are the greatest!
ReplyDeleteIt's generally better to rank highly for a search term that gets less searches than to rank on page 10 for a highly popular term - within reason, of course. There's no point ranking highly for something that only gets five searches a month.adwords keyword combination tool
ReplyDeleteI guess this blog is perfectly incomparable.
ReplyDeletehttp://listleveragereview.net