Blogger Meaning in Hindi-Blogspot/Blog क्या होता है
क्या आप भी अपना खुद का एक Blog या फिर वेबसाइट शुरू करना चाहते हो और सीखना चाहते हो blogging के बारे में तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढियेगा क्युकी में आपको बताऊंगा Blogger Meaning in Hindi और सिर्फ इतना ही नही Blogging और Blogs से रिलेटेड बहोत कुछ. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Blogging के बारे में सब समझ में आ जाएगा.
So, हेल्लो गाइस में हूँ शिवम् और स्वागत है आपका Hindi Blogger Buzz वेबसाइट के एक और नए आर्टिकल में.
तो आज के इस आर्टिकल का main टॉपिक है Blog. और में आपको सब कुछ Blog, Blogger, Blogspot से रिलेटेड बताऊंगा. और अगर आप blogging करना चाहते हो तो आपके लिए ये आर्टिकल बहोत जरुरी है क्युकी जो में आपको बताऊंगा वो चीज़े आपको पता ही होनी चाहिए.
तो फ्रेंड्स में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप समझ ही गये होगे Blogger, Blog, Blogspot, क्या होता है और जो भी मेने आपको इस आर्टिकल में बताया.
अगर आपको किसी particular या फिर किसी भी चीज़ की अछि knowledge है तो जरुर अपना ब्लॉग बना कर उसे सब के साथ शेयर कीजिये.
एसा करने से आपकी knowledge भी बढेगी दुसरो की हेल्प भी हो जायेगी और आपको ब्लॉग से earning तो होगी ही.
PDF क्या है?
Domain Flipping क्या होता है?
DA और PA कैसे इनक्रीस करे?
So, हेल्लो गाइस में हूँ शिवम् और स्वागत है आपका Hindi Blogger Buzz वेबसाइट के एक और नए आर्टिकल में.
तो आज के इस आर्टिकल का main टॉपिक है Blog. और में आपको सब कुछ Blog, Blogger, Blogspot से रिलेटेड बताऊंगा. और अगर आप blogging करना चाहते हो तो आपके लिए ये आर्टिकल बहोत जरुरी है क्युकी जो में आपको बताऊंगा वो चीज़े आपको पता ही होनी चाहिए.
तो आज के समय में ब्लोग्गेर्स को बहोत हार्ड work करना पड़ता है अपनी पोस्ट को रैंक करवाने के लिए क्युकी competition बहोत ही ज्यादा इनक्रीस हो गया है लेकिन एसा नही है की नए ब्लोग्गेर्स का blogging करना बेकार है आप भी कर सकते हो बस आपको अपने ब्लॉग पर म्हणत करनी होगी और जरुर आपका ब्लॉग आगे बढेग.
तो चलिए जान लेते है Blogger Meaning in Hindi.
तो चलिए जान लेते है Blogger Meaning in Hindi.
Blogger Meaning in Hindi-Blogspot/Blog क्या होता है
![]() |
| Blogger Meaning in Hindi |
Blogger, Blog या Blogspot (Blogger Meaning In Hindi )को जानने से पहले आपका ये जानना जरुरी है की Blog क्या होता है. तो चलिए ब्लॉग की definition जान लेते है.
Blog क्या होता है (Blog Meaning in Hindi)
जैसे की आप आर्टिकल पढ़ते ही हो तो झा पर आप आर्टिकल पढ़ते हो वो Blog है य्स्स्नी की ये Hindi Blogger Buzz भी ब्लॉग ही है.
जैसे आप अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हो. तो ये ब्लॉग है. यानी की ब्लॉग वो प्लेटफार्म है जहा पर कोई person आर्टिकल लिखकर ऑडियंस को किसी भी टॉपिक के बारे में बताता है.
मानलो की आपका इंटरेस्ट Fashion में है तो आपको फैशन के ऊपर ही ब्लॉग बनाना चाहीये जिसमे की आप अपने विचार रखो.
जैसे आप अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हो. तो ये ब्लॉग है. यानी की ब्लॉग वो प्लेटफार्म है जहा पर कोई person आर्टिकल लिखकर ऑडियंस को किसी भी टॉपिक के बारे में बताता है.
मानलो की आपका इंटरेस्ट Fashion में है तो आपको फैशन के ऊपर ही ब्लॉग बनाना चाहीये जिसमे की आप अपने विचार रखो.
और लोगो को ये भी बता सकते ही Fashion Blogger Meaning in Hindi. मतलब की अपने बारे में भी. और दुसरे फैशन से रिलेटेड Keywords पर भी.
काफी लोग confuse रहते है ब्लॉग और वेबसाइट में तो दोनों एक ही चीज़ है और Blog शब्द Weblog से आया है.
Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?
Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?
Blogger क्या होता है (Blogger Meaning in Hindi)
Blogger वो है जो blogging कर्त्ता है यानी की जिसके पास ब्लॉग है और वो उसमे आर्टिकल भी लिखता हो जैसे की में इस ब्लॉग में आर्टिकल लिखता हूँ और ये ब्लॉग मेरा है.
Blogging क्या होता है (Blogging Meaning in Hindi)
ब्लॉग में आर्टिकल लिखने और उसे पोस्ट करने की process को ही blogging कहा जाता है.
जैसे Hindi Blogger Buzz एक ब्लॉग है में ब्लॉगर हूँ और में blogging करता हूँ यानी की आर्टिकल लिखता हूँ.
जैसे Hindi Blogger Buzz एक ब्लॉग है में ब्लॉगर हूँ और में blogging करता हूँ यानी की आर्टिकल लिखता हूँ.
अपना खुद का Blog कैसे बनाये?
वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के दो method है एक फ्री है और एक paid. तो आपको decide करना है की आपको फ्री वाली बनानी है या paid वाली. में आपको फर्क बट्टा देता हूँ.
जो फ्री वाली वेबसाइट आप बनाओगे वो उसका डोमेन एक्सटेंशन के आगे .blogspot.com लगा होगा मानलो की आपको नाम रखना है अपनी वेबसाइट का fashion blogger तो आपकी वेबसाइट का नाम फ्री में इसे आएगा www.fashionblogger.blogspot.com.
और फ्री प्लेटफार्म पे आपको HTML एसितिंग करनी होती है. इसमें आपको plugins लगाने को न्ह्ही मिलते है आपको HTML Tags का इस्तेमाल करना पड़ता है.
इसीलिए आपको HTML की knowledge भी होनी चाहिए.
Free Blog कैसे बनाये - Blogger
Kernel Kya Hai
OFF Page SEO Kaise Kare?
और फ्री प्लेटफार्म पे आपको HTML एसितिंग करनी होती है. इसमें आपको plugins लगाने को न्ह्ही मिलते है आपको HTML Tags का इस्तेमाल करना पड़ता है.
इसीलिए आपको HTML की knowledge भी होनी चाहिए.
Free Blog कैसे बनाये - Blogger
Kernel Kya Hai
OFF Page SEO Kaise Kare?
Paid Blog का फायदा ये रहता है की उसमे आपको कस्टम डोमेन है जैसे हमारी वेबसाइट का www.hindibloggerbuzz.in . इसमें आपको डायरेक्ट एक्सटेंशन मिलता है नाम के आगे .com, .in, या जो भी एक्सटेंशन आप खरीदोगे.
और फिर आपको Plugins का इस्तेमाल करने का आप्शन भी मिलता है और इसमें बिना HTML के भी आप एडिटिंग कर सकते हो. और आप इसमें बहोत से tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
और फिर आपको Plugins का इस्तेमाल करने का आप्शन भी मिलता है और इसमें बिना HTML के भी आप एडिटिंग कर सकते हो. और आप इसमें बहोत से tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
Blogspot क्या है (Blogspot Meaning in Hindi)
दोस्तों blogspot.com से आप फ्री में blogging कर सकते हो बिना domain पुर्छासे किये. Blogspot एक domain ending एक्सटेंशन है जिससे की फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है और ये Google Blogger में होता है.
यानी की आपको Blogger.com पे blogspot.com इस्तेमाल करने को मिलता है.
यानी की आपको Blogger.com पे blogspot.com इस्तेमाल करने को मिलता है.
जैसे की मेने आपको पहले भी एक एक्साम्प्ले दिया की अगर आपको Food Blogger के ऊपर ब्लॉग बनाना है और आप फ्री में बनाना चाहते हो तो इसमें आपको एसा डोमेन मिलेगा foodblogger.blogspot.com यानी की आपके चुने हुए डोमेन नाम के आगे blogspot.com लग जाएग.
लेकिन आप अगर .com, .in, .org, जैसे एक्सटेंशन चाहते हो जैसे इस वेबसाइट का है तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. डोमेन खरीदना होगा.
Firmware क्या होता है?
Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे?
लेकिन आप अगर .com, .in, .org, जैसे एक्सटेंशन चाहते हो जैसे इस वेबसाइट का है तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. डोमेन खरीदना होगा.
Firmware क्या होता है?
Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे?
WordPress क्या है (WordPress Meaning in Hindi)
WordPress एक प्लेटफार्म है जहा पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उसमे आर्टिकल पब्लिश कर सकते हो बिलकुल ब्लॉगर की ही तरह.
लेकिन ये ब्लॉगर की तरह फ्री नही है आपको डोमेन के साथ साथ hosting भी खरीदनी होती है WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए.
लेकिन ये ब्लॉगर की तरह फ्री नही है आपको डोमेन के साथ साथ hosting भी खरीदनी होती है WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए.
इसमें आपको plugins इनस्टॉल करने का आप्शन मिलता है लेकिन ब्लॉगर में नही मिलता.
WordPress प्लेटफार्म पे आप SEO (Search Engine Optimization) के लिए tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपको HTML code से एडिटिंग करने की जरुरत नही है आप डायरेक्टली अपने ब्लॉग को एडिट या उसमे बदलाव कर सकते हो.
WordPress प्लेटफार्म पे आप SEO (Search Engine Optimization) के लिए tools का भी इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपको HTML code से एडिटिंग करने की जरुरत नही है आप डायरेक्टली अपने ब्लॉग को एडिट या उसमे बदलाव कर सकते हो.
Blogspot (Blogger) VS WordPress
| # | Blogger | WordPress |
|---|---|---|
| 1 | इसमें आपको फ्री hosting मिलती है. | इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको hosting खरीदनी होगी. |
| 2 | कस्टम डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हो. | इसमें भी कस्टम डोमीन का इस्तेमाल कर सकते हो. |
| 3 | plugins नही इनस्टॉल कर सकते. | इसमें plugins इनस्टॉल कर सकते है. |
| 4 | HTML से ही वेबसाइट के डिजाईन ने बदलाव कर सकते हो. | इसमें डायरेक्टली कुछ भी बदलाव कर सकते है. |
| 5 | इसमें वेबसाइट सिक्योर नही रहती. | इसमें आप अपनी वेबसाइट को सिक्योर रख सकते हो. |
Blogger Meaning in Hindi Video
Conclusion
![]() |
| Blogger Meaning in Hindi |
तो फ्रेंड्स में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप समझ ही गये होगे Blogger, Blog, Blogspot, क्या होता है और जो भी मेने आपको इस आर्टिकल में बताया.
अगर आपको किसी particular या फिर किसी भी चीज़ की अछि knowledge है तो जरुर अपना ब्लॉग बना कर उसे सब के साथ शेयर कीजिये.
एसा करने से आपकी knowledge भी बढेगी दुसरो की हेल्प भी हो जायेगी और आपको ब्लॉग से earning तो होगी ही.
PDF क्या है?
Domain Flipping क्या होता है?
DA और PA कैसे इनक्रीस करे?
तो आज के लिए सिर्फ इतना ही. अगर आपको Blogging और Technology से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो निचे कमेंट करके मुझे जरुर बताना में आपके सवाल का जवाब जरुर दूंगा और हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहिये और खुश रहिये. फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक लिए.
जय हिन्द, वन्दे मातरम.


Comments
Post a Comment