Google Adsense Account कैसे बनाये (2025)
किसी भी कंटेंट creator के लिए सबसे जरुरी क्या होता है की वो जो भी कंटेंट बना ढ़ह है उसका उसे outcome मिले यानी की पैसे मिले. तो किसी भी Youtuber या फिर Blogger के लिए earning का सबसे अच्छा सोर्स होता है Google Adsense. तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पुरि डिटेल देने वाला हु की adsense account kaise banaye?
जैसा की आपको पता ही है की Google Adsense अकाउंट approve करवाना बोहोत मुश्किल रहता है, मुश्किल तो नही कहना चाहिए बस आपको concept or google का algorithm समझ में आना चाहिए तब आसानी से Google Adsense अकाउंट approve करवा सकते हो.
तो इस आर्टिकल में मैं आपको ये भी बताऊंगा की आपको अपनी वेबसाइट में क्या क्या implementation करनी चाहिए जिससे की आपका adsense अकाउंट approve हो जाए और आप भी अपनी वेबसाइट से earning कर पाओ. तो चलिए पहले ये जान लेते है की adsense क्या है.
जैसा की आपको पता ही है की Google Adsense अकाउंट approve करवाना बोहोत मुश्किल रहता है, मुश्किल तो नही कहना चाहिए बस आपको concept or google का algorithm समझ में आना चाहिए तब आसानी से Google Adsense अकाउंट approve करवा सकते हो.
तो इस आर्टिकल में मैं आपको ये भी बताऊंगा की आपको अपनी वेबसाइट में क्या क्या implementation करनी चाहिए जिससे की आपका adsense अकाउंट approve हो जाए और आप भी अपनी वेबसाइट से earning कर पाओ. तो चलिए पहले ये जान लेते है की adsense क्या है.
![]() |
| Adsense account kaise banaye |
Google Adsense क्या है?
Adsense google का ही एक प्रोडक्ट है जिसके जरिये आप अपनी Website या फिर YouTube चैनल को monetize कर सकते हो. और monetization होते ही आपके youtube विडियो में या website के आर्टिकल में Ads दिखने लग जाते है.
फिर अगर जो भी आपके वेबसाइट पर आकर उन ads पर क्लिक करेगा तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे. अब ये सेट नही रहता की आपको एक क्लिक के कितने पैसे मिलेंगे. ये सब depend करता है की वो क्लिक कोंसी कंट्री से हुआ है और कोंसे कीवर्ड पर हुआ है.
Google adsense आपको दो तरीको से आपकी earning को ऐड करता है CPM और CPC. CPM मतलब Cost Per Mile हर 1000 ads के इम्प्रैशन पर आपको कितना पैसा मिलेगा उसे CPM कहते है या इसे RPM (Rate Per Mile) भी कह सकते है. दूसरी तरफ CPC मतलब Cost Per Click हर 1 ads के क्लिक पर आपको कितना पैसा मिलेगा उसे CPC कहते है.
जब भी आपके Google Adsense अकाउंट में 100$ या इससे ऊपर हो जाते है तो adsense आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देता है.
अब adsense account भी दो प्रकार के होते है Hosted Account और Non-Hosted Account.
Hosted Account
Hosted Account आपको तब मिलता है जब आप Youtube Channel बनाते हो. यानी की होस्टेड अकाउंट से आप सिर्फ अपने Youtube चैनल को monetize कर सकते हो.
Non-Hosted Account
Non Hosted Account आपके दोनों ही प्लेटफार्म पर काम करता है. आप इससे अपनी Website और साथ ही साथ अपने Youtube Channel दोनों को monetize कर देता है. लेकिन Non-Hosted अकाउंट के लिए पहले आपको adsense अकाउंट approve करवाना पड़ता है वेबसाइट के through.
Hosted Account | Non-Hosted Account | |
|---|---|---|
| 1 | Youtube चैनल monetization. | Website और Youtube Channel monetization. |
| 2 | इसमें अप्रूवल की जरुरत नही है. | इसे आपको approve करवाना होता है. |
| 3 | इसमें आपको कस्टमाइज ads नही मिलते. | इसमें आपको कस्टमाइज ads लगाने का आप्शन मिलता है. |
Adsense Account कैसे बनाये?
अब में आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगा की Google Adsense अकाउंट कैसे बनाते है. आपको मुझे फॉलो करना है. और ये में आपको बताऊंगा Non-Hosted Account का प्रोसीजर. क्युकी उसी से आप अपनी वेबसाइट monetize कर पाओगे.
- सबसे पहले दोस्तों आपको Google Adsense की वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको सामने Sign Up का आप्शन दिखेगा वहा क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको सामने अपनी वेबसाइट का URL or Email Address फिल करना होगा.
- फिर आपको Country सेलेक्ट करके निचे t&C के box पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको Payment Details फिल करनी होगी.
- फिर आपको अपनी website को adsense अकाउंट से कनेक्ट करना है. उसके लिए आपको सामने एक code दिया है उस code को कॉपी करके आपको अपनी साईट के HTML में <head> के निचे कॉपी करके adsense में दोने के आप्शन पर क्लिक करना है.
- आपका काम हो गया. फिर आपको वेट करना है. adsense आपके पास अप्रूवल का mail भेज देगा.
Adsense Account Approval Tips
तो दोस्तों आपका ये जानना जरुरी है की आपकी साईट में क्या क्या quality होनी चाहिए की adsense आपकी वेबसाइट को अप्रूवल देदे. वेसे तो मेने इस टॉपिक पर एक separate आर्टिकल लिख रखा आप उसे भी पढ़ सकते हो. Google Adsense Approve कैसे करे?
तो अब में आपको कुछ पॉइंट्स बताऊंगा जो की आपको अपने वेबसाइट में इस्तेमाल करना है. इनके आलावा आपको अपनी साईट इसे डिजाईन करनी है की वो दिखने में भी अछि लगी और यूजर या विसिटर्स को कई परेशानी न हो आपका कंटेंट पढने में या विद्गेट्स का इस्तेमाल करने में. तो आपको in सभी बातो का भी ध्यान रखना पड़ता है.
Use Top Level Domain
तो दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डोमेन Top Level है तभी आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलेगा. Top Level Domain जैसे .in, .com, .org, .net, .gov, .us, .xyz, .ooo etc. और जो डोमेन आपको इस्तेमाल नही करने है वो है .ca, .tk etc.
Use Responsive Template
आपकी वेबसाइट का Template भी बोहोत ज्यादा matter करता है. अगर आपकी साईट का टेम्पलेट responsive है मतलब हर तरह के device में अछे से work करे. तभी आपको adsense का अप्रूवल मिलेगा. टेम्पलेट भी बोहोत ज्यादा matter करता है.
Make Pages
आपको अपनी साईट में pages भी पब्लिश करने है. कुछ pages जो की बोहोत ज्यादा जरुरी है पब्लिश करने वो है Privacy Policy, Disclaimer, Contact Us, About Us. ये चार पेज आपको जरुर बनाने है अगर आप ये नही बनाते हो तो आपको adsense का अप्रूवल नही मीलेगा.
Unique Content
आपको अपनी साईट में अपना खुद का लिखा हुआ आर्टिकल पब्लिश करना है जो की बिलकुल unique होना चाहिए. अगर आप डुप्लीकेट पोस्ट यानी की किसी दूसरी साईट से कॉपी करके आर्टिकल पब्लिश करते हो तो आपको बिलकुल भी अप्रूवल नही मिलेगा.
Use Social Media Icon
आपको अपनी साईट में सोशल मीडिया आइकॉन का इस्तेमाल जरुर करना है. आप जितने भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो उन सभी के लिंक आपको अपनी साईट में लगाने है.
Conclusion
मुझे लगता है की अब आपको समझ में आ ही गया होगा की Google Adsense Account कैसे बनाये. और adsense के अप्रूवल के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए. अगर आपकी साईट में adsense रिजेक्ट हो भी जाता है तो आप उस प्रॉब्लम को फिक्स करके दुबारा सबमिट कीजिये. फिर नही हुआ तो फीर से सबमिट कीजिये.
मेरी इस साईट पे मुझे 4 से ज्यादा बार रिजेक्ट हुआ था लेकिन मेने हार नही मानी और मेने अपनी साईट को और बेहतर बनाया और एंड में मुझे इस साईट पर adsense का अप्रूवल मिल ही गया. तो आप भी हार मत मन्ना बस आपकी साईट बहतर होनी चाहिए फिर अप्रूवल तो मिल ही जाएगा.
तो दोस्तों अगर आपको Blogging या Technology से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके जारूर बताना या फिर आप contact फॉर्म से भी मुझे मेसेज कर सकते हो. और आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अपने नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक लिए.
जय हिन्द, बन्दे मातरम.






Comments
Post a Comment