Ubersuggest क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करे?
अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपने ubersuggest का नाम बोहोत जगह पढ़ा होगा. मुझे याद है की मेने एक आर्टिकल लिखा था Keyword Research कैसे करे? इस आर्टिकल में भी मेने Ubersuggest के बारे में आपको बताया था. लेकिन अब में ubersuggest के बारे में आपको पुरि डिटेल इस आर्टिकल में दूंगा. इस आर्टिकल में आपको मैं बताऊंगा की Ubersuggest क्या है? (What is Ubersuggest in Hindi) और ubersuggest का इस्तेमाल कैसे करे?
तो दोस्तों अगर आप भी blogging करते हो तो आपको ये पता ही होगा की blogging के लिए आपको कई सारे tools की जरूरत होती है उसमे से ही एक है Ubersuggest. तो चलिए अब ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए स्टार्ट करते है आज के आर्टिकल को.
| Ubersuggest Kya Hai? |
Ubersuggest क्या है?
तो दोस्तों जैसे की मेने आपको पहले भी बताया की blogging के लिए आपको बोहोत से tools की जरुरत पड़ती है. tools जैसे Plagiarism tool, Image shortener tool, keyword research tool, etc. तो ये सारे tools आपको ऑनलाइन फ्री भी मिल जायेंगे और paid भी मिल जायेंगे.
Paid or Free Tools में ज्यादा नही बस इतना ही फर्क होता है की paid tools ज्यादा accurate होते है और वो ज्यादा facilities देते है. तो हम बात कर रहे थे Ubersuggest के बारे में. Ubersuggest एक फ्री keyword Research Tool है जिससे की आप फ्री में कीवर्ड research कर सकते हो.
और सिर्फ कीवर्ड researching ही नही आप उसमे ये भी देख सकते हो की कोंसी साईट उस कीवर्ड पर कितने नंबर रैंक कर रही है और और उस साईट पर या उस साईट आर्टिकल पर कितने backlinks है. तो overall ये बेस्ट फ्री टूल है bloggers के लिए. Ubersuggest टूल NEIL PATEL के द्वारा इन्वेंट किया गया है. आप चाहे तो उनका ब्लॉग भी पढ़ सकते है वो एक Entrepreneur है.
में आपको इस आर्टिकल में ये भी बताऊंगा की आप कैसे Ubersuggest का इस्तेमाल करके कीवर्ड research कर सकते हो. तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते है.
और सिर्फ कीवर्ड researching ही नही आप उसमे ये भी देख सकते हो की कोंसी साईट उस कीवर्ड पर कितने नंबर रैंक कर रही है और और उस साईट पर या उस साईट आर्टिकल पर कितने backlinks है. तो overall ये बेस्ट फ्री टूल है bloggers के लिए. Ubersuggest टूल NEIL PATEL के द्वारा इन्वेंट किया गया है. आप चाहे तो उनका ब्लॉग भी पढ़ सकते है वो एक Entrepreneur है.
में आपको इस आर्टिकल में ये भी बताऊंगा की आप कैसे Ubersuggest का इस्तेमाल करके कीवर्ड research कर सकते हो. तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते है.
Ubersuggest का इस्तेमाल कैसे करे?
में आपको स्टेप वाइज बताने वाला हु की कैसे आपको Ubersuggest Tool का इस्तेमाल करना है. आपको वेसे ही फॉलो करना है.
- सबसे पहले दोस्तों आपको Ubersuggest की साईट पे जाना है.
- उसके बाद आपको सर्च बार के साइड में क्लिक करके language और नेशन सेलेक्ट करना है. आपको India लिखना है जैसे मेने लिखा है.
- फिर आपको सर्च बार में अपना कीवर्ड लिखना है औउर सर्च के आप्शन में क्लिक करना है.
| Ubersuggest Kya Hai? |
अगले पेज पे आपको आपके सर्च किये हुए कीवर्ड की डिटेल्स मिल जायेंगी.
| What is Ubersuggest in Hindi |
तो जैसा की आप ऊपर दी हुई इमेज में देख सकते हो आपके कीवर्ड से रिलेटेड आपको कित्न्नी साड़ी डिटेल्स मिल गयी है. निचे स्क्रॉल डाउन करके आको और डिटेल्स भी मिल जायेंगी. डिटेल्स जैसे, Search Volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty, CPC(Cost Per Click).
इस इमेज में आप देख सकते हो की स्क्रॉल डाउन करने पर और भी कई डिटेल्स कीवर्ड से रिलेटेड हमे मिल रही है जैसे keyword ideas, और आर्टिकल जो की उस कीवर्ड पर रैंक कर रहे है. आप यहाँ से पुरि डिटेल कीवर्ड की ले सकते हो.
Paid Vs. Free Keyword Research Tool
ऊपर मेने आपको बताया था की paid और फ्री कीवर्ड research टूल में क्या अंतर है पर उसमे थोडा सा ही एक्सप्लेन किया था. अब में आपको निचे एक टेबल दे रहा हु जिसमे दोनों के बीच में Comparison.
Paid Tool | Free Tool | |
|---|---|---|
| 1 | इसमें आपको महीने या साल का पैकेज खरीदना होता है. | यह बिलकुल फ्री होते है. |
| 2 | ईसमे आपको कई सारे एडिशनल tools भी मिल जाते है. | इसमें एडिशनल टूल नही मिलते. |
| 3 | इसमें आपको ऑनलाइन हेल्प भी मिल जाती है. | इसमें आपको किसी तरह की हेल्प नही मिलती. |
| 4 | paid टूल जैसे, Ahref, Moz | free टूल जैसे, Ubersuggest , KWfinder |
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप Ubersuggest क्या है (What is Ubersuggest in Hindi) और इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना है ये समझ ही गये होगे. Blogger के लिए कीवर्ड research बोहोत जरुरी है. अगर आप बिना कीवर्ड research किये आर्टिकल लिख कर पोस्ट करते हो तो बोहोत कम चांसेस रहते है उसके रैंक करने के.
Keyword Researching से आपको पता चल जाता है की उस कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम कितनी है और उसपर कितना competition है तो इससे आपको फायदा मिलता है आर्टिकल लिखने में. और रिलेटेड keywords भी मायने रखते है.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको Blogging या Technology से रिलेटेड कुछ भी क्वेश्चन पूछना हो तो कमेंट करना न भूले और कमेंट में अपने views जरुर शेयर करे. हम फिर मिलेंगे नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए.
जय हिन्द, वन्दे मातरम.
Comments
Post a Comment