Firmware क्या होता है ? What Is Firmware In Hindi
आज में आपसे इस ब्लॉग पोस्ट में बात करूंगा की Firmware क्या होता है? What is Firmware in Hindi? (Firmware Meaning in Hindi) नमश्कार दोस्तों मेरा नाम है शिवम् और स्वागत है आपका Hindi Blogger Buzz वेबसाइट के एक और न्यू और लेटेस्ट पोस्ट में। अगर आप computer में इंटरेस्ट रखते हो और चाहते हो computer के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरि प्राप्त करना तो आपको फर्मवेयर के बारे में जरुर जानना चाहिए। क्युकी फर्मवेयर का computer से रिलेटेड कंपोनेंट्स में बहोत ही महत्वपूर्ण role है। और सिर्फ computer में ही नही आपके आस पास हर हार्डवेयर में इसका म्ह्त्वपूर्ण role है.
फर्मवेयर क्या है डिटेल में जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढना होगा और डिटेल में जानना है तो कोई भी पॉइंट मिस मत करियेगा ।
![]() |
| Firmware meaning in hindi? |
Firmware क्या होता है (What is Firmware in Hindi)
तो दोस्तों चलिए अब जान लेते है की फर्मवेयर क्या है । आपको computer software or hardware के बारे में तो पता ही होगा अगर नही पता तो आप हमारे पिछली पोस्ट जो की computer के टॉपिक पर है पढ़ सकते हो पीछे लिंक पे क्लिक करके । उस आर्टिकल में मेने आपको computer के बारे में सब कुछ बताया है । उस ब्लॉग पोस्ट में आपको हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दोनों के बारे में detail में पता चल जाएगा । फर्मवेयर को जानने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बारे में पता होना जरुरी है, या फिर अगर आपको पता भी हो तो फिर भी एक बार और डिटेल में जान लीजिये दोनों हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बारे में ।
हार्डवेयर मतलब वो चीज़ जो की हार्ड है यानी की जिसे हम छु सकते है महसूस कर सकते है और जो की computer से relate करता हो। जैसे keyboard, mouse, printer, monitor, etc। तो ये सब हार्डवेयर है। और सॉफ्टवेर वो होते है जो की हम अपने computer में इनस्टॉल करते है जिन्हें हम छु या टच नही कर सकते जैसे Adobe Photoshop, Win RAR, Chrome, PDF Reader etc। ये सब सॉफ्टवेर है।
तो हार्डवेयर से सॉफ्टवेर को control किया जाता है । जैसे आप कीबोर्ड से गेम खेलते हो जिसमे कीबोर्ड हार्डवेयर है और गेम सॉफ्टवेर । तो एक तरह से सॉफ्टवेर का ही वर्क करता है Firmware । फर्मवेयर हार्डवेयर devices में पहले से ही लगा हुआ आता है और ये हार्डवेयर को बताता है की जो टास्क आपने दिया है वो परफॉर्म करना है । Example : आपके घर में वाशिंग मशीन तो होगा ही । जब भी आप उसके ऊपर जो बटन होते है उन्हें दबाते हो जैसे आपने वाशिंग मशीन को फ़ास्ट मोड पे किया तो firmware की मदत से मशीन को पता चल जाता है की कितनी speed पे उसे काम करना है ।
Firmware Kya Hota hai
घुमा फिर के बात ये है की फर्मवेयर हार्डवेयर में लगा होता जो की हार्डवेयर devices को information देता है की उन्हें अब क्या इनपुट या आउटपुट देना है ।
अब बात आती है की हार्डवेयर में CPU तो होता नही जिससे की सॉफ्टवेर उसमे इनस्टॉल करके रन करवया जा सके। और Firmware तो लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक devices में होता है जैसे T.V remote, camera, washing machine, phone, keyboard, monitor, WiFi Routers etc। तो फर्मवेयर इस सब devices में इनस्टॉल कैसे होता है । इस confusion को में solve कर देता हूँ।
Firmware कैसे हार्डवेयर में स्टोर होता है
आपको ROM के बारे में तो पता ही होगा । इसके बारे में भी मैं पहले computer वाले आर्टिकल में बता चूका हूँ । ROM मतलब Read Only Memory ये वो मेमोरी है जिसे मिटाया नही जा सकता । हां प्रोग्रामर्स फेर बदल करके मिटा सकते है लेकिन आम users इसे मेमोरी को इरेस नही कर सकते चाहे computer को बंद करके फिर से क्यों न चला दे । जब की RAM (Random Access Memory) को मिटाया जा सकता है जो की हम करते भी है । मतलब आप जब भी अपने computer को रीस्टार्ट करते हो वो आटोमेटिक RAM क्लियर कर देता है.
तो हार्डवेयर में भी Firmware को स्टोर करने के लिए ROM (Read Only Memory) में रखा जाता है जो की पहले से फैक्ट्री में ही इसे लगा के इनस्टॉल कर दिया जाता है और कोई भी इसे change नही कर सकता लेकिन जो एक्सपर्ट्स होंगे शायद वो करदे लेकिन users के लिए ये पॉसिबल नही है।
Firmware Update क्या होता है और कैसे करे
![]() |
| What is Firmware in Hindi |
जी हां दोतो फर्मवेयर को भी अपडेट किया जा सकते है जैसे सॉफ्टवेर को भी अपडेट हम करते हैअपने हार्डवेयर की functioning को बेहतर बनाने के लिए कंपनी फर्मवेयर के लिए अपडेट लेकर आती है। लेकिन इनको इनस्टॉल करना थोडा मुश्किल रहता है। आप इसको इन्टरनेट के through अपडेट कर सकते हो।
जैसे आपने WiFi Routers में देखा ही होगा की वहा पर हमें Firmware update करने का आप्शन मिलता है वहा से हम इसे अपडेट कर सकते है । और Keyboard, Mouse, Printer etc के अपडेट भी हम अपने computer से ही कर सकते है । और करना भी चाहिए ताकि ये अछे से परफॉर्म कर सके।
Firmware और Software में क्या अंतर है
फर्मवेयर और सॉफ्टवेर में क्या अंतर है ये जानना आपके लिए जरुरी है क्युकी लगभग दोनों का काम एक जैसा ही है।
- फर्मवेयर हार्डवेयर में ROM के अन्दर स्टोर होता है जबकि सॉफ्टवेर computer की हार्ड डिस्क की स्टोरेज में।
- फर्मवेयर manufacturer के द्वारा ही हार्डवेयर में इनस्टॉल अत है जबकि सॉफ्टवेर को हम अपनी मर्जी से इनस्टॉल कर भी सकते और कोई सा भी इनस्टॉल कर सकते है ।
- फर्मवेयर को हम uninstall नही कर सकते है जबकि सॉफ्टवेर को हम uninstall कर सकते है ।
![]() |
| What is Firmware in Hindi ? |
Conclusion
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आप समझ गये होगे की Firmware क्या होता है ? (What is Firmware in Hindi). आपके computer से लेकर आपके फ़ोन तक टीवी रिमोट से लेकर वाशिंग मशीन तक में Firmware है. कहने का मतलब है की सभी हार्डवेयर में फर्मवेयर इन्सटाल्ड है. जो की हार्डवेयर को कैसे और क्या करना है ये इनफार्मेशन देता है. (Firmware Meaning in Hindi)
इन् आर्टिकल्स को भी जरुर पढ़े -
तो आज के लिए सिर्फ इतना ही में आपके लिए computer, blogging, technology, से रिलेटेड पोस्ट लता रहता हूँ इसीलिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहिये और हमारे Facebook पेज like करना न भूले। Technology से रिलेटेड आर्टिकल्स में आपके लिए लता रहूँगा । में मिलूंगा आपसे अगली पोस्ट में तब तक लिए ।
जय हिन्द , वन्दे मातरम ।



Comments
Post a Comment