Website की Speed कैसे बढ़ाये?- Increase Blog Speed

हर ब्लॉगर चाहता है की उसकी वेबसाइट google के फर्स्ट पेज पे रैंक करे लेकिन competition की वजह से एसा हो नही पता है। लेकिन इस फील्ड में रहने के लिए compete तो करना ही पड़ेगा। और इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO Score इनक्रीस करना होगा और quality content लिखना पढ़ेगा। और SEO को बढ़ने का एक हिस्सा वेबसाइट की speed भी है। तो आज में आपको यही बताऊंगा की Website की Speed कैसे बढ़ाये (Website Ki Speed Kaise Badhaye)

So, हेल्लो गाइस में हूँ शिवम् और स्वागत है आपका Hindi Blogger Buzz वेबसाइट में। तो आज blogging से रिलेटेड भोत ही इम्पोर्टेन्ट टॉपिक के बारे में आपको मैं बताऊंगा। और में आपको अपनी वेबसाइट का भी speed score बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की मेने कैसे अपनी वेबसाइट की speed score को बढाया

आज के time पे bloggers को बहोत ही ज्यादा मुश्किल होती है अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए खासकर न्यू bloggers को। कही न कही उनकी वेबसाइट के SEO (Search Engine Optimization) में कमी रह जाती है। शायद आपको पता हो की मेने पहेले भी एक आर्टिकल लिखा था Website Optimization के टॉपिक पर। उसमे भी मेने आपको website speed के बारे में बताया था। तो चलिए अब बात करते है website loading speed इनक्रीस कैसे करे


Website की speed इनक्रीस करना क्यों जरुरी है?

Website Ki Speed Kaise Badhaye

हर चीज़ करने का एक मतलब होता है की हम आखिर इसे क्यों कर रहे है। तो पहले तो मेरा सवाल आपसे है की जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हो और अगर वो जल्दी load नही होती तो क्या आप बैठकर इंतज़ार करते हो की वो कब load होगी। नही। क्युकी यूजर के पास सिर्फ एक आप्शन ही नही है। अगर वेबसाइट जल्दी लोड नही होगी तो यूजर उसे छोड़ के दूसरी वेबसाइट पर चले जाएगा

स्लो लोड होने वाली वेबसाइट यूजर फ्रेंडली नही होती। और फिर उस वेबसाइट को यूजर ignore करता है और सिर्फ यूजर ही नही Search Engines भी ignore करते है। 
  • Website की speed ज्यादा होने की वजस से आपके users आपकी वेबसाइट के साथ engage रहते है और आपकी साईट को ignore नही करते
  • हाई speed वेबसाइट को Search Engines ज्यादा इम्पोर्टेंस देते है बजाये लो speed वेबसाइट के
  • वेबसाइट की speed हाई होने की वजह से आपकी वेबसाइट का SEO score भी बढेगा
  • वेबसाइट और यूजर फ्रेंडली होगी

Website की Speed कैसे Check करे?

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट की speed चेक करनी है। अगर आपकी वेबसाइट की speed कम है तब आपको वो टिप्स अप्लाई करनी है जो की में आपको आगे बताऊंगा। वेसे तो बहोत से platforms है झा पर आप अपनी वेबसाइट की speed चेक कर सकते हो लेकिन जो सबसे ज्यादा trust-able और legit speed स्कोर चेकर टूल है वो है Google PageSpeed Insights. तो चलिए अब में आपको स्टेप्स बताता हो जिन्हें फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट का speed स्कोर चेक करोगे

Also Read : High Quality Backlink कैसे बनाये?  

  • सबसे पहले आप Google में सर्च करिए PageSpeed Insights या फिर Google PageSpeed Insights पर क्लिक करके आप डायरेक्टली भी उस पेज पर जा सकते हो

Google PageSpeed Insights
  • फिर आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा PageSpeed insights वेबसाइट का
Google Page Speed Insights
  • उस पेज पर आपको सामने वेबसाइट enter करने का आप्शन मिलेगा आपको अपनी वेबसाइट के Home Page के URL को वहा डालना है
Google PageSpeed Insights
  • उसके बाद आपको Analyze के आप्शन पर क्लिक करना है और थोड़ी देर वेट करना होगा जब तक पुर प्रोसेस नही हो जाती, उसके बाद आपके सामने आपकी वेबसाइट का speed स्कोर आ जायेगा, बी डिफ़ॉल्ट वो पहले Mobile का शो होगा आपको Desktop पर क्लिक करके देखना है
  • Also Read : HTML Tags क्या है? - Types of Tags 
Website Ki Speed Kaise Badhaye

जैसे की आप ऊपर इमेज में देख सकते हो की इस वेबसाइट का speed score 98 है जो की काफी ज्यादा है। और जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट का speed स्कोर होगा उतना ही अच्छा है आपकी वेबसाइट के लिए। आपको कोशिश करनी होगी की कम से कम आपकी website का speed स्कोर 80 से ऊपर हो

Also Read : DNS क्या होता है?  


GTMetrix - 


GTMetrix वेबसाइट से नभी आप अपनी वेबसाइट की Loading speed चेक कर सकते हो ये वेबसाइट भी PageSpeed insights वेबसाइट की तरह आपको वेबसाइट की speed कितनी है ये बताती है और साथ ही साथ आपको speed से रिलेटेड errors के बारे में भी बताती है। तो आप इस वेबसाइट पे भी अपनी वेबसाइट की speed जरुर चेक करे

में जो आपको टिप्स दूंगा उसकी मदत से आपकी वेबसाइट का speed स्कोर 99 या 100 तक भी जा सकता है। इस वेबसाइट का भी 100 हो गया था लेकिन किसी वजह से मुझे एक gadget जरुरी लगाना पड़ा जिससे की स्कोर 99 हो गया। तो चलिए अब में आपको बताता हूँ की कैसे मेने अपनी वेबसाइट की speed इनक्रीस करी

Website की Speed कैसे बढ़ाये?


तो वेबसाइट की speed बढ़ने के लिए में आपको कुछ टिप्स दूंगा जिन्हें आपको फॉलो करना होगा। तभी आपकी वेबसाइट का speed score इनक्रीस होगा। और ये टिप्स WordPress users के लिए भी है और Blogger users के लिए भी। 

1.Use AMP Template 

वेबसाइट की speed बढ़ने के लिए आपको AMP Templates का इस्तेमाल करना होगाAMP Templates Blogger और WordPress दोनों के लिए अवेलेबल है। AMP Templates की loading speed फ़ास्ट होती है और इनमे ज्यादा CSS का इस्तेमाल नही होता। इस वजह से ये जल्दी load हो जाते है

AMP Templates की भी आपको भोत साड़ी वैरायटी मिलेगी मतलब अलग अलग designs के AMP Template आपको मिलेंगे। इस वेबसाइट पे भी मेने AMP Template का इस्तेमाल किया है। इन्हें आप आसानी से फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो google में सर्च करके
ये templates फ़ास्ट होने के साथ साथ responsive भी होते है। मतलब ये हर device में अछे से work करेंगे। वेबसाइट की speed इनक्रीस करने के लिए इन्हें जरुर इस्तेमाल करना। WordPress users भी इन्हें फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। वेसे तो आप Plugins भी इस्तेमाल कर सकते हो AMP के लेकिन template जरुर इस्तेमाल करना

2.Decrease the number of Advertisements 

आपने अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज तो कर ही रखा होगा। और उसमे adsense के ads लगे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की ज्यादा ads लगाने से आपकी वेबसाइट की loading speed कम होती है। और मेने देखा है जिनकी वेबसाइट नई नई होती है और उनकी वेबसाइट पे ट्रैफिक भी कम होता है और वो एक पेज में 10 से 11 ads लगा के रखते है। इससे speed कम होती है

और कुछ तो मेने ईएसआई वेबसाइट भी देखि है जिन पर monthly का 200K से ज्यादा का ट्रैफिक आता है फिर भी उन्होंने ads भर भर के लगाये है। अगर आप उनका speed score चेक करोगे तो भोत ही ज्यादा कम आएगा। लेकिन आपको एसा नही करना है। आप कम से कम ads का इस्तेमाल कीजिये

मेने होम पेज पे एक भी ad नही लगया है जबकि पोस्ट के बीच में आपको ads देखने को मिलेंगे ज्यादा से ज्यादा एक पोस्ट में 3 से 5 ads। आपको भी एसा ही करना होगा

3.Reduce the size of Images 

आप अपने आर्टिकल में Images का इस्तेमाल तो करते ही होगे क्युकी SEO Friendly Article लिखने के लिए Images का भी इस्तेमाल करना होता है। आप जहा से भी Images डाउनलोड करते हो चाहे आप Royalty Free Images भी डाउनलोड करते हो फिर भी उनका size बहोत ज्यादा होता है। Images का साइज़ ज्यादा होने की वजह से HTML का साइज़ बढ़ जाता है जिससे वेबसाइट की speed कम हो जाती है.

आपको उसी size को reduce करके images का इस्तेमाल करना है। images का size रेदुचे करने के लिए आपको बहोत से फ्री ऑनलाइन टूल मिल जायेंगे लेकिन में आपको प्रेफर करूंगा की आप TinyPNG का इस्तेमाल करो इसे इस्तेमाल करके आपकी Image की quality में फर्क नही पड़ेगा और size भी बहोत ज्यादा कम हो जायेगी। इससे वेबसाइट का size भी कम रहेगा। 

TinyPNG वेबसाइट में जाने के बाद आपको फोटो अपलोड करनी है और फिर उसका size कम हो जाएगा और फिर आप उसे डाउनलोड कर लो और पोस्ट में इस्तेमाल करो। Try करना की पिछली पोस्ट में इस्तेमाल करी हुई images की size भी reduce करके उन्हें अपडेट करो। मेने भी एसा ही किया। Time जरुर लगेगा लेकिन आपकी वेबसाइट की speed इनक्रीस हो जायेगी

4. Remove Unwanted Gadgets or Plugins  

आप अपनी वेबसाइट में जितने भी बेकार के Gadgets या फिर Plugins installed है उन सब को remove करदो भले ही वो आपकी वेबसाइट में show होते हो या फिर नही। इस टिप् में तो में ज्यादा कुछ नही कहना चाहूँगा क्युकी ये तो आपको पता ही होगा की कैसे आपको Gadget या Plugins remove करने है। बस इतना ही कहूँगा की करदो remove
Website Ki Speed Kaise Badhaye

Conclusion

तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप को अब पता चल गया होगा की Website की Speed कैसे बढ़ाये। इसे बताना इसीलिए जरुरी था क्युकी ये Off Page SEO का ही हिस्सा है। और इसे अप्लाई करने के बाद आपकी वेबसाइट की speed तो increase होगी ही साथ ही साथ ranking भी increase होगी

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो या फिर आपको Blogging और Technology से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो मुझे comment करके जरुर बताना में आपके comment का रिप्लाई जरुर दूंगा। तो चलिए अब मिलेंगे अगले आर्टिकल में तब तक लिए

Also Read : What is iSIM card in Hindi?

जय हिन्द, वन्दे मातरम   

More Bio For Instagram

Instagram Bio, Stylish Font Bio For Instagram, Instagram Bio For Girls, Royal Attitude Bio For Instagram, Attitude Bio For Instagram Boy, Love Bio For Instagram, Gangster Bio for instagram Attitude Boys,Gangster Bio for instagram Attitude Girls, Cool Bio for Instagram, Radha Krishna Bio For Instagram, Mahakal Bio For Instagram,Mahadev Bio For Instagram Sanatani Dharm Bio For Instagram, Hindu Bio For Instagram, Islamic Bio For Instagram, Vip Facebook Bio Styles, True Love Bio For Instagram, Broken Heart Bio For Instagram, Trader Bio For Instagram, Hanuman Ji Bio For Instagram, Devil Bio For Instagram, Karma Bio For Instagram, Facebook Stylish Bio, Stylish Name For Instagram, VIP Bio For Facebook, Cute Girl Pic, 2 Line Bio For Instagram, Stylish Facebook Comments For Girls Pic, Facebook Stylish Comments, Attitude Gangster Bio For Instagram, Villain Bio For Instagram, Attitude Two Line Bio For Instagram Girls, Facebook Joker Bio, Facebook Stylish Name For Boys And Girls, Fancy Facebook Vip Bio, Love Bio For Facebook, Instagram Bio For Car Lovers, Attitude Facebook Bio For Girls, Instagram Bio For Boys, Night Bio For Instagram, Sanskrit Bio For Instagram

More Attitude Shayari

Dosti Attitude Shayari, Instagram Bio Attitude Shayari, 2 Line Attitude Shayari, Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Shayari In Hindi, Gangster Attitude Shayari In Hindi, Girls Attitude Shayari In Hindi, Love Attitude Shayari In Hindi, Sad Attitude Shayari, Attitude Dard Bhari Shayari, Attitude

more Stylish Fonts instagram

Names Font Asian Style Font Instagram Box Instagram Font Style Colour Font Style For Instagram Comment Fonts Style Instagram Cute Font Instagram Style Instagram Font Styles For Boys Instagram Font Styles For Girls Instagram Font Style Attitude Sad Instagram Font Style Stylish Instagram Names

More Stylish Fonts

Nickname Attitude Style Fonts Instagram Boy Name Font Instagram Emoji Name Fonts for Instagram Fancy Name Fonts for Instagram Fancy Name Generator Instagram Girls Name Font Instagram Love Stylish Font for Instagram Sad Name Font for Instagram Stylish Name Font Instagram Unicode Name Font Instagram

More Stylish Font Text

Nickname Custom Text Nick Name Discord Name Generator Facebook Style Name Free Fire Nick Name Gaming Symbols Generator Nick Name Generater OG Names Generator Stylish Name Generator Stylized Text Generator Whatsapp Stylish Name

More Attitude Shayari

Attitude Shayari 2 Line Attitude Shayari Attitude Status In Hindi Boys Attitude Shayari Gangster Shayari Girls Attitude Shayari instagram Bio Shayari