High Quality Backlink कैसे बनाये - Dofollow
हर ब्लॉगर चाहता है की उसकी वेबसाइट भी Google के फर्स्ट पेज पर रैंक करे और उसकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक हो लेकिन competition की वजह से एसा होता नही है। तो आज में आपको बताऊंगा की आप अपनी वेबसीते को कैसे रैंक करवा सकते हो Backlink की मदत से और भी में आपको रैंकिंग की टिप्स दूंगा। So, हेल्लो गाइस में हूँ शिवम् और आप हो Hindi Blogger Buzz वेबसाइट में। तो आपने टाइटल तो पढ़ ही लिया होगा आज में आपको बताने वाला हूँ की Dofollow Backlink कैसे बनाये।
तो आपको SEO (Search Engine Optimization) के बारे में तो पता ही होगा तो इसमें दो चीज़े आती है एक On Page SEO और Off Page SEO तो आपको in दोनों को ही अपनी वेबसाइट में अप्लाई करना होगा अगर आप चाहते हो Google के फर्स्ट पेज पे रैंक करना। और Backlinks बनाना Off Page SEO के अन्दर आता है । अब आपको backlink तो बनानी है लेकिन आप उस पोस्ट या आर्टिकल की लिंक की backlinks बनाइए जी आर्टिकल या पोस्ट को आप रैंक करवाना चाहते हो।
और सिर्फ backlink बनाने से ही आर्टिकल रैंक नही करता आपको एक SEO Friendly आर्टिकल भी लिखना पड़ता है और SEO Friendly Article कैसे लिखते है ये मेने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया है आप पीछे ब्लू लिंक पर क्लिक करके भी उसे पढ़ सकते हो । लेकिन अगर आपने आर्टिकल लिख लिया तब आपको backlinks क्रिएट करने होगे।
backlink कैसे बनाते है ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है की आखिर Backlink होता क्या है और इसे बनाने के क्या क्या फायदे है।
Backlink क्या होता है?
अगर आप किसी भी वेबसाइट पे अपनी वेबसाइट की लिंक देते हो यानी की अपनी वेबसाइट की लिंक दूसरी किसी वेबसाइट पर आती है फिर चाहे वो आर्टिकल के अन्दर हो या फिर profile या comment में भी हो सकती है तो उसे ही हम backlink कहते है। घुमा फिरा के अपनी वेबसाइट की लिंक दुसरो की वेबसाइट पे छोड़ने को backlinks बनाना कहते है। अब backlinks भी दो प्रकार की होती है :
1. DoFollow Backlinks
जो backlink search engines फॉलो करते है उन्हें dofollow backlink कहते है । मानलो की आपने अपनी वेबसाइट की लिंक किसी दूसरी वेबसाइट में छोड़ी तो जब google उस वेबसाइट को क्रॉल करेगा तो अगर आपकी वेबसाइट की लिंक वहा पर dofollow होगी तो google के क्रॉलर आपकी वेबसाइट की उस लिंक पर जाकर आपकी वेबसाइट भी क्रॉल करेंगे। तो इससे आपकी वेबसाइट को फायदा मिलेगा। dofollow backlink का anchor टैग इस तरह का होता है
<a href="Your Website Address"> Your keyword here </a>
2. NoFollow Backlinks
ये dofollow backlink से उल्टा काम करती है। Search engines इस टाइप की backlink को फॉलो नही करते और न ही क्रॉल करते है। मानलो की आपने अपनी वेबसाइट की लिंक किसी भी वेबसाइट पर छोड़ी और वो nofollow है तो जब google उस वेबसाइट को क्रॉल करेगा तो आपकी वेबसाइट को क्रॉल नही किया जाएगा क्युकी वो nofollow लिंक होगी। तो इस टाइप की backlink से आपको कोई फायदा नही मिलेगा। Nofollow backlink का anchor टैग इस तरह का होता है
<a href="Your Website Address"> Your keyword here rel="nofollow" </a>
Backlinks बनाने के फायदे
अब जैसे की आपने ऊपर backlink के दोनों टाइप्स के बारे मे पढ़ा तो आप समझ गये होगे की वेबसाइट के लिए dofollow backlink ही अछि है।
- Domain Authority
High Quality backlink बनाने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढती है जिससे की आपकी वेबसाइट का ट्रस्ट भी इनक्रीस होता है domain authority इनक्रीस होने से आपकी वेबसाइट की रंक्किंग भी इनक्रीस हो जाती है ।- Web Ranking
High Quality backlink बनाने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी इनक्रीस होती है । और रैंकिंग इनक्रीस होगी तो ट्रैफिक भी आएगा और फिर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से अछे खासे पैसे भी कमा पाओगे।- Traffic
Backlink बनाने से ट्रैफिक भी इनक्रीस होता है।
High Quality backlink बनाने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढती है जिससे की आपकी वेबसाइट का ट्रस्ट भी इनक्रीस होता है domain authority इनक्रीस होने से आपकी वेबसाइट की रंक्किंग भी इनक्रीस हो जाती है ।
- Web Ranking
High Quality backlink बनाने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी इनक्रीस होती है । और रैंकिंग इनक्रीस होगी तो ट्रैफिक भी आएगा और फिर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से अछे खासे पैसे भी कमा पाओगे।
- Traffic
Backlink बनाने से ट्रैफिक भी इनक्रीस होता है।
High Quality Dofollow Backlink कैसे बनाये?
तो अब आपको backlink के बारे में सब पता चल गया होगा की ये क्या है और आपको dofollow backlink ही बनानी चाहिए । लेकिन dofollow backlink भी आपको सिर्फ उन websites पे बनानी है जिस वेबसाइट की DA PA ज्यादा हो और Spam Score कम से कम हो । तभी आपकी वेबसाइट को भी इससे फायदा मिलेगा।
वेसे तो कई तरीके है जिसके जरिये आप backlink बना सकते हो लेकिन में आपको बेस्ट 3 तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप High Quality Backlink बना सकते हो।
1. By Commenting
यानी की आप दुसरो की वेबसाइट पर कमेंट करके भी backlink बना सकते हो आपको बस उस पोस्ट के बारे में कमेंट में कुछ लिखना है और लास्ट में HTML का anchor tag से वेबसाइट की लिंक दे दीजिये।
आपको अपने computer से बस उन वेबसाइट की आर्टिकल पे जाना है और स्क्रॉल करके लास्ट में चले जाना है और फिर आपको कमेंट करने का आप्शन मिलेगा वहा पर कुछ इनफार्मेशन फिल करने के बाद आपको उस पोस्ट के बारे में लिखना है और अपनी वेबसाइट की लिंक anchor टैग में देनी है ।
Example:
I like your article........................................ <a href="Your website address"> Your website name or keyword </a>
Website to make High Quality Dofollow Comment Backlink- Luisbg.Blogalia.com
2. By Guest Posting
सबसे बढ़िया और असरदार तरीका है backlink बनाने का वो है Guest Posting । इसमें आपको पहले उन websites पर जाना होता है जो की गेस्ट पोस्ट अल्लो करती हो। और उसके लिए आर्टिकल लिखना है।
उस आर्टिकल में आप अपनी वेबसाइट की लिंक दे सकते हो और फिर जैसा भी उस वेबसाइट के criteria होंगे या फिर उन्होंने बताया होगा की आपको guest post कैसे सबमिट करनी है उसे फॉलो करते हुए आपको guest पोस्ट सबमिट कर देनी है । और जब आपका लिखा हुआ आर्टिकल उस वेबसाइट पे पब्लिश होगा टॉप आपको dofollow backlink वहा से मिल जाएगा।
ये बहोत ही ज्यादा बढ़िया तरीका है backlink बनाने का। आप मेरी वेबसाइट पे भी Guest Post कर सकते हो। ब्लू लिंक पर क्लिक करके आप Guest पोस्ट के पेज पर फोच जाओगे वहा पर मेने आपको डिटेल्स दी है उन्हें फॉलो करके आप guest post कर सकते हो।
3. By Profile
आप प्रोफाइल बना कर भी अपनी वेबसाइट के लिए high quality backlink बना सकते हो। बहोत सी ऐसी websites है जहा पर जाकर आपको अपनी e-mail id से अपना अकाउंट बनाकर सोशल id में वेबसाइट की लिंक दे सकते हो।
Website to make High Quality Dofollow Profile Backlink-
High Quality Backlink बनाने के लिए वेबसाइट कैसे सर्च करे?
Dofollow backlink भी हर वेबसाइट पे आप नही बना सकते। ज्यादा त्तर वेबसाइट पे जब आप अपनी लिंक के साथ कमेंट करते हो या तो वो nofollow होती है या फिर वो आप्प्रोव नही होती। तो फिर ये सवाल आता है की High Quality Backlink बनाने के लिए वेबसाइट सर्च कैसे करे।
आप google पे सर्च कीजिये High Quality backlink websites lists तो आपको भोत साड़ी वेबसाइट मिलेगी झा पर पूरी लिस्ट होगी जहा से आप high quality backlink बना सकते हो।
| High Quality Backlinks Kaise Banaye |
Conclusion -
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंन्द आया होगा और आप समझ ही गये होगे की High Quality Backlink कैसे बनाये? वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए सिर्फ backlink ही जरुरी नही होते आपको अपना कंटेंट भी अच्छा लिखना होगा ।
जितना बढ़िया और unique आपका आर्टिकल होगा उतनी जल्दी आपकी वेबसाइट की आर्टिकल रैंक होगी और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी और ट्रैफिक बढेगा।
इन् आर्टिकल्स को भी जरुर पढ़े -
तो आज के लिए सिर्फ इतना ही अगर आपको blogging या फिर technology से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो या फिर आप कोई suggestion देना चाहते हो तो कमेंट सेक्शन में बताइए में जरुर आपके suggestion को अप्लाई करूंगा। तो अब मिलेंगे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए।
जय हिन्द, वन्दे मातरम
niog7uij
ReplyDeleteIt's a type of hyperlink creating. how to build links
ReplyDeleteImportance is another factor that chooses how successful a backlink is. Pertinence truly is the name of the game with regards to positioning in the web crawlers. Google says again and again, they will likely give the most significant query items. We got the best backlinks from marketing1on1.com
ReplyDeleteThis is such a great resource that you are providing and you give it away for free. I love seeing blog that understand the value of providing a quality resource for free. Dofollow blog cooments
ReplyDeleteBuild your brand awareness and increase engagement across social Dofollow Blog comments Backlinks
ReplyDeleteIt could take an individual time to look for dofollow helpful sites. backlink
ReplyDelete