Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे?
अगर आपके पास भी वेबसाइट या ब्लॉग है चाहे वो किसी भी प्लेटफार्म पे हो आपको अपनी वेबसाइट को सुन्दर और responsive बनाने के लिए Template के जरुरत पड़ती है। लेकिन new bloggers को नही पता होता है की Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे(Blog ke liye template kaha se download kare)। तो आज इस आर्टिकल को आप अंत तक पढियेगा क्युकी में आपको बताऊंगा की आप कैसे और कहा से ब्लॉग के लिए template डाउनलोड करोगे और उसे इनस्टॉल करोगे।
Template तो भोत सारे अलग अलग डिजाईन के होते है और हर एक की अपनी अलग खूबी होती है में आपको suggest करूंगा की आपको सिर्फ responsive template ही इस्तेमाल करने चाहिए क्युकी ये template हर device में अछे से वर्क करते है और ये SEO (Search Engine Optimization) फ्रेंडली भी होते है। एक अच्छा और responsive template Off Page SEO स्कोर इनक्रीस करता है।
तो चलिए पूरी प्रोसेस जानने के लिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए और template के बारे इन्हें कैसे डाउनलोड करके ब्लॉग में लगाना है ये भी में आपको स्टेप वाईस बताऊंगा।
क्युकी ये फ़ास्ट होते है तो इससे आपकी वेबसाइट का speed score बढेगा जो की SEO में भी हेल्प करता है। Website Speed पर मेने एक आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ कर आईडिया ले सकते हो की वेबसाइट की speed इनक्रीस करने के कितने फायदे है। लेकिन में आपको एक क्लियर कट बात बता दू की इन् template में थोड़ी बहोत problems कही न कही face करनी पड़ती है।
तो चलिए पूरी प्रोसेस जानने के लिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए और template के बारे इन्हें कैसे डाउनलोड करके ब्लॉग में लगाना है ये भी में आपको स्टेप वाईस बताऊंगा।
Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे? (Blog Ke liye Template Kaha Se Download Kare)
![]() |
| Blog ke liye template kaha se download kare |
तो जैसे की मेने आपको पहले बताया की पहले में आपको कुछ template के टाइप के बारे में बताऊंगा जिन्हें समझकर आपको एक आईडिया हो जाएगा की आपको अपनी वेबसाइट के लिए आखिर कोनसा template इस्तेमाल करना चाहिए।
1. AMP template
AMP template के बारे में शायद आपको पता न हो तो में आपको बता देता हूँ की ये जो template है चाहे वो ब्लॉगर के लिए हो या फिर वर्डप्रेस के लिए AMP Templates भोत ही ज्यादा फ़ास्ट लोडिंग template होते है बजाये दुसरे template के। आपको इनमे भी design की भोत साड़ी वैरायटी मिल जायेगी।क्युकी ये फ़ास्ट होते है तो इससे आपकी वेबसाइट का speed score बढेगा जो की SEO में भी हेल्प करता है। Website Speed पर मेने एक आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ कर आईडिया ले सकते हो की वेबसाइट की speed इनक्रीस करने के कितने फायदे है। लेकिन में आपको एक क्लियर कट बात बता दू की इन् template में थोड़ी बहोत problems कही न कही face करनी पड़ती है।
2. Responsive Template
Responsive Templates हर एक device में अछे से show होते है और वर्क करते है। ये SEO फ्रेंडली तो होते ही है लेकिन इनकी speed उतनी फ़ास्ट नही होती जितनी AMP template की होती है। लेकिन इसका मतलब ये नही है की ये बहोत स्लो है फ़ास्ट तो ये भी है लेकिन इनसे थोडा फ़ास्ट AMP template है।
लेकिन मेरा suggestion ये ही रहेगा की आप Responsive template का ही इस्तेमाल करो अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में। तो चलिए अब में आपको कुछ websites के बारे में बताता हूँ जहा से आप Blog के लिए Template डाउनलोड कर सकते हो।
आपको बस इनकी वेबसाइट पर जाना है template सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर लेना है और फिर उसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते हो।
लेकिन मेरा suggestion ये ही रहेगा की आप Responsive template का ही इस्तेमाल करो अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में। तो चलिए अब में आपको कुछ websites के बारे में बताता हूँ जहा से आप Blog के लिए Template डाउनलोड कर सकते हो।
Blog Template Downloading Site's -
अब में आपको कुछ 2 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहा से आप ब्लॉग के लिए template डाउनलोड कर सकते हो। आपको बस उन वेबसाइट पर जाना है कोई सा भी एक template सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर लेना है। और फिर ब्लॉग में उससे कैसे लगाना है ये में आपको आगे आर्टिकल में बता दूंगा।
1. Sora Templates
Sora Templates वेबसाइट पर आपको बहोत सारे बढ़िया डिजाईन वाले template मिल जायेंगे। इसका इंटरफ़ेस भी बहोत सिंपल है और ये एक बहोत ही बढ़िया है और ये एक legit वेबसाइट है। यहाँ पर आप हर niche के ब्लॉग के लिए template डाउनलोड कर सकते हो।आपको बस इनकी वेबसाइट पर जाना है template सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर लेना है और फिर उसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते हो।
2. Gooyaabitemplates
Gooyaabitemplates वेबसाइट में भी आपको बहोत सारे अलग अलग डिजाईन और केटेगरी के templates मिल जायेंगे। इस वेबसाइट पर आपको Adsense Ready, SEO Friendly, AMP, Responsive और भी कई सारे केटेगरी के टेम्पलेट आप Gooyaabitemplates वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो।
3. FreeWebsiteTemplates
FreeWebsiteTemplates वेबसाइट में भी आपको बहोत सारे अलग अलग केटेगरी के टेम्पलेट मिल जायेंगे जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बहोत ही सिंपल है आप जिस भी टेम्पलेट को डाउनलोड करना चाहते हो उससके निचे आपको डाउनलोड का आप्शन मिल जाएगा और अगर आप टेम्पलेट पर क्लिक करोगे तो उस टेम्पलेट का एक preview ओप्र्ण हो जाएगा।
Blog में template कैसे लगाये?
पहले आपको ऊपर दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पे जाकर अपनी पसंद का एक टेम्पलेट डाउनलोड कर लेना है उसके बाद जो आपको करना है वो में आपको स्टेप्स में बता देता हूँ।
- सबसे पहले आपको डाउनलोड हुई file को extract करना है, उसके लिए आपके computer में WinRar सॉफ्टवेर या फिर कोई और एसा ही सॉफ्टवेर होना चाहिए जिससे की file extract हो जाए।
- उसके बाद आप अपने Blogger के डैशबोर्ड पर आजाइए और वहा पर लेफ्ट साइड में जो Theme का आप्शन है वहा पर क्लिक कर दीजिये।
- उसके बाद आपको राईट कार्नर में जो Backup/Restore का जो आप्शन मिलता है उसपर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक pop-up विंडो ओपन होगी जिसमे आपको choose file पर क्लिक करना है।
- फिर आपने जहा भी एक्सट्रेक्ट किये हुए फोल्डर को रखा है उस लोकेशन पर जाना है और टेम्पलेट की फाइल को सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है।
- बस फिर Template अपलोड हो जाएगा और फिर आप उसमे अपने हिस्साब से एडिटिंग कर सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप को अब पता चल गया होगा की Blog के लिए Template कहा से और कैसे डाउनलोड करे?(Blog ke liye template kaha se download kare) आप जितना बढ़िया और responsive ब्लॉगर टेम्पलेट अपने ब्ब्लोग में लगोगे उतना ही आपके ब्लॉग के लिए अच्छा रहेगा। एक तो इससे आपका ब्लॉग सुन्दर और बढ़िया दिखेगा और google भी आपकी वेबसाइट को adsense या फिर search के लिए accept करेगा।
तो दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही अगर आपको blogging या फिर technology से रिलेटेड कुछ भी सवाल पूछना हो तो हमें निचे कमेंट करके जरुर बताना में आपके कमेंट का रिप्लाई दूंगा और आप suggestion भी दे सकते हो की कैसे में इस वेबसाइट को और भी बेहतर बना सकता हूँ। तो अब मिलेंगे नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक लिए।
जय हिन्द, वन्दे मातरम।




Comments
Post a Comment