Ethical Hacking क्या है? What is Ethical Hacking in Hindi
अगर आप जानना चाहते हो की Ethical Hacking क्या है (What is Ethical Hacking in Hindi) तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा क्युकी इस आर्टिकल में मैं आपके Ethical Hacking से सारे doubt क्लियर कर दूंगा मैं आपको बाटूंग की Ethical Hacking क्या होता है, ये Legal है या Illegal, इसके advantages और भी बहोत कुछ आप इस आर्टिकल के जरिये जानना वाले हो । नमश्कार दोस्तों मेरा नाम है शिवम और आप हो Hindi Blogger Buzz वेबसाइट में ।
हैकिंग का नाम सुनते ही आपके मन में क्या आता है यही की किसी का computer या वेबसाइट यस कोई भी पर्सनल अकाउंट hack करके उसके ओनर को ब्लैक मेल करना और उससे पैसे ठगना । हां ये सच भी है की हैकिंग में एसा ही होता है । लेकिन क्या आपने सोचा है की अगर हैकिंग बुरी चीज़ है तो हैकिंग के कोर्स क्यों होते है । हैकिंग की पढ़ाई क्यों है । बुरी हैकिंग नही है बुरे है लोग जो इसे सिखने के बाद गलत काम करते है ।
हैकिंग अछे कामो में भी इस्तेमाल करी जाती है । ये बात आप आगे आर्टिकल में जानोगे । इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा ।
तो बहोत से लोग हैकर बनना चाहते है लेकिन आप सभी को पता है की हैकिंग करना इललीगल है लेकिन Ethical Hacker आप बन सकते हो । वो क्यों ये जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढना होगा । तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए स्टार्ट करते है ।
तो अब आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की कोई अपना ही computer, website, या फिर passwords क्यों hack करवाएगा । तो अगर किसी का computer किसी हैकर ने hack करलिया तो Ethical Hackers की मदत लेकर उस hack किये हुए computer को सेफ कराया जाता है । या फिर अगर आप अपनी वेबसाइट का पासवर्ड या फिर खी का भी पासवर्ड भूल गये तो भी Ethical Hackers की मदत से पासवर्ड पता कर सकते हो ।
Ethical Hackers की मदत पुलिस लेती है किसी भी क्रिमिनल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए । तो गवर्नमेंट के लिए भी इन्हें हैकिंग करने के लिए कहा जाता है और नौकरी पर रखा जाता है जिसके लिए इन्हें अछि खासि सैलरी दी जाती है । तो hacker और Ethical Hacker में ये अंतर है की Hacker अपने मतलब के लिए या फिर किसी को परेशान या बदला लेने के लिए हैकिंग करते है और Ethical Hackers सरकार के लिए या फिर मदत करने के लिए हैकिंग करते है ।
तो अब आपको पता चल ही गया होगा की Ethical Hacking क्या होता है । तो चलिए अब ये भी जान लेते है की Ethical Hacking भारत में Legal है या फिर Illegal.
हैकिंग का नाम सुनते ही आपके मन में क्या आता है यही की किसी का computer या वेबसाइट यस कोई भी पर्सनल अकाउंट hack करके उसके ओनर को ब्लैक मेल करना और उससे पैसे ठगना । हां ये सच भी है की हैकिंग में एसा ही होता है । लेकिन क्या आपने सोचा है की अगर हैकिंग बुरी चीज़ है तो हैकिंग के कोर्स क्यों होते है । हैकिंग की पढ़ाई क्यों है । बुरी हैकिंग नही है बुरे है लोग जो इसे सिखने के बाद गलत काम करते है ।
हैकिंग अछे कामो में भी इस्तेमाल करी जाती है । ये बात आप आगे आर्टिकल में जानोगे । इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा ।
तो बहोत से लोग हैकर बनना चाहते है लेकिन आप सभी को पता है की हैकिंग करना इललीगल है लेकिन Ethical Hacker आप बन सकते हो । वो क्यों ये जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को आखिर तक पढना होगा । तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए स्टार्ट करते है ।
![]() |
| Ethical Hacking Kya Hai |
Ethical Hacking क्या है?
तो दोस्तों जैसे की आप सभी को Hacking के बारे में पता ही होगा की हैकिंग में किसी के भी
computer या फिर किसी भी प्लेटफार्म की id और पासवर्ड को hack यानी की निकाला जाता है बिना उसके owner की permission के और फिर उन चीजों का गलत इस्तेमाल किया जाता है । Ethical Hacking में भी computer, website, passwords इन् सभी को hack किया जाता है लेकिन उसके owner की permission के बाद या फिर सिखने के motive से वो अपनी ही website या computer को hack करते है ।तो अब आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की कोई अपना ही computer, website, या फिर passwords क्यों hack करवाएगा । तो अगर किसी का computer किसी हैकर ने hack करलिया तो Ethical Hackers की मदत लेकर उस hack किये हुए computer को सेफ कराया जाता है । या फिर अगर आप अपनी वेबसाइट का पासवर्ड या फिर खी का भी पासवर्ड भूल गये तो भी Ethical Hackers की मदत से पासवर्ड पता कर सकते हो ।
Ethical Hackers की मदत पुलिस लेती है किसी भी क्रिमिनल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए । तो गवर्नमेंट के लिए भी इन्हें हैकिंग करने के लिए कहा जाता है और नौकरी पर रखा जाता है जिसके लिए इन्हें अछि खासि सैलरी दी जाती है । तो hacker और Ethical Hacker में ये अंतर है की Hacker अपने मतलब के लिए या फिर किसी को परेशान या बदला लेने के लिए हैकिंग करते है और Ethical Hackers सरकार के लिए या फिर मदत करने के लिए हैकिंग करते है ।
तो अब आपको पता चल ही गया होगा की Ethical Hacking क्या होता है । तो चलिए अब ये भी जान लेते है की Ethical Hacking भारत में Legal है या फिर Illegal.
Ethical Hacking Legal या Illegal -
तो मेने आपको बताया की Ethical Hacking किसी की मदत करने के लिए और या फिर सरकार के लिए करी जाती है । तो इस में किसी तरह के बुराई नही है । लेकिन अगर कोई किसी के computer या फिर किसी भी चीज़ को hack करके उसे ब्लैकमेल करता है या फिर किसी भी तरह का बुरा काम करता है तो ये Cyber Crime हो जाता है । जिससे के जेल भी हो सकती है ।
लेकिन Ethical Hacking में एसा कुछ नही है ये बिलकुल Legal है भारत में भी और दूसरी कंट्री में भी । तो आप इस को बेफिक्र सिख सकते हो । Ethical Hacker बन के भी अपना कूरियर बढ़िया बना सकते हो । इसे सिखने के लिए कई सारे कोर्स भी है । अगर आप हैकिंग सीखकर गलत काम करते हो तो वो चीज़ Cyber Crime के अन्दर आती है और ये इललीगल हो जाता है ।
![]() |
| Ehical Hacking Kya Hota Hai |
Ethical Hacking करने के फायदे -
आप सभी ने ये तो जान ही लिया की Ethical Hacking क्या है लेकिन अब में आपको इसे करने के फायदे भी बताऊंगा ।
- Ethical Hacker बनने से आपको एक अछि गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है ।
- अगर कभी आप भी अपने किसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हो तो उसे आप आसानी से निकाल पाओगे ।
- Ethical Hackers को कंपनी भी अप्पोइंत करती है उसके कंपनी से जुड़े इनफार्मेशन को सिक्योर करने के लिए जिसके लिए उन्हें लाखो रूपए भी दिए जाते है ।
- ये एक बहोत ही बढ़िया प्रोफेशन है, और इस फील्ड में आप मशहूर भी हो सकते हो ।
Famous Ethical Hackers -
तो अब में आपको कुछ Ethical Hackers के नाम बताऊंगा जिन्होंने हैकिंग में अपना नाम रोशन करा है । अगर आप भी हैकिंग में इंटरेस्टेड हो तो आपको Ethical Hacker बनना चाहिए । जो की लीगल भी है और एक बहोत ही अच्छा प्रोफेशन भी । तो चलिए अब में आपको भारत के मशहूर एथिकल हच्केर्स के नाम बता देता हूँ ।
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा और आप समझ गये होगे की Ethical Hacker क्या है । अगर आप हैकिंग में इंटरेस्ट रखते हो तो आपको जरुर हैकिंग का कोर्स करना चाहिए और आपको एथीकल हैकर बनना चाहिए ना की साइबर क्राइम करने वाला हैकर । वेसे तो आपको ऑनलाइन भी बेसिक कोर्स मिल जायेंगे जिन्हें सिखने के बाद आपको बेसिक्स पता चल जायेंगे ।
इन्हें भी जरुर पढ़े -
इन्हें भी जरुर पढ़े -
तो फ्रेंड्स आज के लिए सिर्फ इतना ही । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो जरुर निचे कमेंट करके मुझे बताना और अगर आपको blogging या फिर technology से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो कमेंट जरुर करना में आपके कमेंट का रिप्लाई करूंगा । और आप suggestions भी दे सकते हो की इस वेबसाइट को और अच्छा बनाने के लिए में क्या कर सकता हूँ । तो मिलते है अपने अगले आर्टिकल में तब तक के लिए ।
जय हिन्द, बन्दे मातरम ।
जय हिन्द, बन्दे मातरम ।



Comments
Post a Comment